राजधानी के कोचिंग सेंटर में लगी आग, खिड़की से कूदे छात्र, 4 को ले जाया गया अस्पताल

Fire in coaching center : दरअसल, दिल्ली के मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना बिल्डिंग में आग लग गई। इस इमारत में कई कोचिंग

  •  
  • Publish Date - June 15, 2023 / 02:07 PM IST,
    Updated On - June 15, 2023 / 02:08 PM IST

नई दिल्ली : Fire in coaching center : देश में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने के लिए मिल रहा है। भीषण गर्मी के बीच कई जगहों पर आग लगने की खबरे भी सामने आ रही हैं। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से आग लगने की एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आग लगने के बाद बच्चों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई है।

यह भी पढ़ें : Cyclone Biparjoy Update: ‘बिपरजॉय’ का दिख रहा विकराल रूप, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें, इन राज्यों में मचा हाहाकार!

खिड़की से कूदे छात्र

Fire in coaching center :  दरअसल, दिल्ली के मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना बिल्डिंग में आग लग गई। इस इमारत में कई कोचिंग सेंटर हैं। इमारत में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान 4 छात्रों के घायल होने की भी खबर है। अभी आग पर काबू पा लिया गया है. घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया है, हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके के पास इस इमारत 12 बजे आग लगी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि इमारत में आग लगने के बाद कैसे छात्र अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटक लटक कर कूद रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ‘छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर’ रंजीत रंजन के बयान पर BJP MLA रंजना साहू ने पूछा- 4 मुफ्त सिलेंडर के वादे का क्या हुआ?

धुंआ उठने के पैनिक हुए बच्चे

Fire in coaching center :  पुलिस के मुताबिक, तीसरी मंजिल में एक बिजली के मीटर में आग लगी थी। हालांकि, आग बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से उतरने लगे। छात्र रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरे। इस दौरान 4 छात्र जख्मी भी हो गए।

यह भी पढ़ें : Biparjoy Cyclone : लगातार बढ़ रहा बिपारजॉय चक्रवात का प्रकोप…! प्रशासन ने 50 हजार लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर, केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट 

किया गया सभी छात्रों का रेस्क्यू

Fire in coaching center :  फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया, हमें मुखर्जी नगर में एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। हमने आग बुझाने के लिए 11 गाड़ियां भेजी थी। सभी छात्रों को बचा लिया गया है। किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी है। स्थिति नियंत्रण में है। आग ज्यादा गंभीर नहीं थी। हमारी गाड़ियां पहुंचने से पहले कुछ छात्रों ने रस्सी के सहारे उतरने की कोशिश की, इसलिए उन्हें चोटें आई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें