Fire broke out in a house in capital, four people died due to suffocation

Delhi Fire Breaks: राजधानी में मकान में लगी आग, दम घुटने से चार लोगों की हुई मौत

Delhi Fire Breaks: बाहरी दिल्ली में प्रेम नगर इलाके के एक मकान में सोमवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2024 / 09:45 AM IST
,
Published Date: June 25, 2024 9:45 am IST

नई दिल्ली : Delhi Fire Breaks: देश की राजधानी दिल्ली से एक मकान में आग लगने की खबर सामने आई है। इस आग में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। दरअसल, बाहरी दिल्ली में प्रेम नगर इलाके के एक मकान में सोमवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई आग इतनी भयंकर थी की कुछ ही देर में पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान घर में रह रहे चार सदस्यों की दम घुटने के कारण मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Diesel Price Today: फिर सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमतों में भी आई कमी, टांसपोर्टर्स और वाहन मालिकों के लिए राहत भरा मंगलवार

इन्वर्टर में लगी आग

Delhi Fire Breaks: दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि, आग इमारत की पहली मंजिल पर एक इन्वर्टर में लगी जो पास रखे सोफे तक फैल गई। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी इन लोगों को मकान से बाहर निकालकर राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers