कोलकाता, 24 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा इलाके में स्थित एक झुग्गी बस्ती में रविवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि झुग्गी बस्ती में सुबह सात बजकर 22 मिनट पर आग लगी, जिसके बाद दमकल विभाग की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और उन्होंने सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया।
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से छह झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
अधिकारी आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं, संदेह है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी।
भाषा प्रीति शोभना
शोभना