दिल्ली में इमारत के भूमिगत तल में आग लगी
दिल्ली में इमारत के भूमिगत तल में आग लगी
नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर एक इमारत के भूमिगत तल में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग(डीएफएस) ने यह जानकारी दी।
इसने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर दरियागंज में एक इमारत के भूमिगत तल में आग लगने की सूचना मिली और इसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि भूमिगत तल में बैटरियां रखी हुई थीं और आग बुझाने का काम जारी है।
भाषा देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



