गुरुग्राम में आवासीय इमारत में लगी भीषण आग, 12 लोगों को बचाया गया

गुरुग्राम में आवासीय इमारत में लगी भीषण आग, 12 लोगों को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 08:09 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 08:09 PM IST

गुरुग्राम, 26 अक्टूबर (भाषा) गुरुग्राम की कृष्णा नगर कॉलोनी में शनिवार को चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी निवासियों को इमारत से बाहर निकाला। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी के अनुसार, यह घटना कृष्णा नगर कॉलोनी में एक रिहायशी इमारत में सुबह करीब नौ बजे हुई, आग लगने के कारण महिलाएं, बच्चों और बुजुर्गों सहित 12 लोग अंदर फंस गए।

उन्होंने बताया कि इमारत से आग की लपटें और काला धुआं निकलता देख कुछ निवासी छत पर पहुंचे और मदद के लिए चिल्लाने लगे। पड़ोसियों ने निवासियों की मदद करने की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और बचाव अभियान शुरू किया गया और दमकल अधिकारियों ने निवासियों को सुरक्षित बचा लिया।

उन्होंने बताया कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, हालांकि, इस घटना में कुछ परिवारों का कीमती सामान जलकर खाक हो गया।

उन्होंने संदेह जताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है, हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

योगेश माधव

माधव