Moga Power House Fire: धुएं के गुबार से ढका आसमान.. बिजली घर में लगी भीषष आग, ब्लास्ट होने का मंडरा रहा खतरा

Moga Power House Fire: धुएं के गुबार से ढका आसमान.. बिजली घर में लगी भीषष आग, ब्लास्ट होने का मंडरा रहा खतरा Singhwala Power House

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 08:14 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 08:14 PM IST

Moga Power House Fire: मोगा। पंजाब के मोगा के सिंघवाला पावर हाउस में भीषण आग लगने की जानकारी मिली है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची हुई है। अग्निशमन अधिकारी जगतार सिंह ने बताया, “सिंघावाला पावर हाउस में आग लगी है, इसका ब्लास्ट होने का खतरा है। हमारी पूरी कोशिश है कि ब्लास्ट न हो।”

Read More : Durg News: बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ा, सरकार ने इस नदी किनारे बसे गांव में जारी किया अलर्ट, जिला प्रशासन ने कराई मुनादी 

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे अचानक से सिंघावाला के 220 केवीए में भीषण आग लगी, जिस पर काबू करने के लिए 5 से 7 गाड़िया पुहंची। आग को लगे काफी ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इस मौके पर मोगा बाघा पुराना और जगराओ, फरीदकोट और बठिंडा से फायर ब्रिगेड की गाड़िया मंगवाई गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Read More : Sonu Sood vs Kangana: अब सोनू सूद से भिड़ी सांसद कंगना रनौत.. कहा, इस चीज को भी बदल दो ‘मानवता’ से.. देखें दोनों का Tweet

आग लगने से आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। मामले की जानकारी देते हुए फायर बिग्रेड के अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि गांव सिंघा वाला के पॉवर ग्रिड में ब्रेकर की वजह से भीषण आग लगी। आग इतनी ज्यादा है कि आग पर काबू करना मुश्किल हो रहा है। इस मौके पर फायर ब्रिगेड किया सात गाड़ियां आ चुकी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp