हैदराबाद में एक इमारत में लगी आग,कोई हताहत नहीं

हैदराबाद में एक इमारत में लगी आग,कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - December 21, 2024 / 12:51 PM IST,
    Updated On - December 21, 2024 / 12:51 PM IST

हैदराबाद, 21 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद के माधापुर इलाके में स्थित ‘सत्व नॉलेज सिटी’ में एक इमारत की पांचवीं मंजिल में आग लग गई। तेलंगाना अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रंगारेड्डी के जिला अग्निशमन अधिकारी शेख खाजा करीमुल्ला ने बताया कि आग ने छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया था। चार दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

अधिकारी ने बताया कि आग पांचवीं मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां से लगी, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों में इमारत से घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही आग लगने के कारणों के बारे में पता चलेगा।

इस बीच, सत्व समूह के प्रवक्ता ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले सुरक्षा उपायों के कारण आग लगने के बारे में तत्काल पता चल गया और हमारे प्रशिक्षित आपातकालीन प्रतिक्रिया दल ने आग को फैलने नहीं दिया और उस पर काबू पाया।

सत्व ने कहा, ‘‘ इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। ‘नॉलेज सिटी’ में हम अपने कर्मचारियों, आगंतुकों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं।’’

भाषा शोभना सिम्मी प्रशांत

प्रशांत