कोलकाता, 17 जनवरी (भाषा) दक्षिण कोलकाता के हंगरफोर्ड स्ट्रीट स्थित पांच मंजिला एक इमारत की छत पर बने कमरे में शुक्रवार को आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल के पांच वाहनों को भेजा गया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पांच मंजिला इमारत की छत पर बने एक कमरे में आग लगने की सूचना दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर मिली और दोपहर दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा