दक्षिणी दिल्ली में गोदाम में आग लगी, कोई हताहत नहीं
दक्षिणी दिल्ली में गोदाम में आग लगी, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) दक्षिणी दिल्ली में फतेहपुर बेरी स्थित एक गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बीती रात सवा एक बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 14 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया।
अधिकारियों ने कहा कि आग पर सुबह आठ बजे काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



