नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा क्षेत्र में रविवार रात रेडीमेड कपड़ों की एक दुकान में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि डीएफएस को रात 8:47 बजे गांधी नगर पुलिस थाने के निकट आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने कहा, ‘हमने तुरंत दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजीं। दमकलकर्मियों ने आग पर तेजी से काबू पा लिया।’
इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र