ग्रेटर नोएडा में तकिए बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

ग्रेटर नोएडा में तकिए बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

ग्रेटर नोएडा में तकिए बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: October 30, 2024 / 12:44 pm IST
Published Date: October 30, 2024 12:44 pm IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 30 अक्टूबर (भाषा) ग्रेटर नोएडा में तकिए बनाने वाली एक कंपनी में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग गई। गनीमत थी कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे इकोटेक-तीन पुलिस थाना क्षेत्र के उद्योग केंद्र-एक में प्लॉट नंबर-121 की है जहां तकिए बनाने वाली कंपनी के एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।

उसने बताया कि सूचना मिलने के 30 मिनट बाद स्थानीय पुलिस टीम और दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं जिसके बाद लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन कंपनी में भारी मात्रा में रखे कॉटन तथा फाइबर, लैपटॉप और अन्य उपकरण जलकर राख हो गए।

भाषा सं

मनीषा खारी

मनीषा


लेखक के बारे में