पुणे, 23 जनवरी (भाषा) पुणे के सांगवी इलाके में बृहस्पतिवार को एक श्रमिक शिविर में आग लगने से श्रमिकों को वेतन देने के लिए रखे गए पांच लाख रुपये और सोने के कुछ आभूषण जलकर खाक हो गए। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पिंपरी-चिंचवड अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग शिविर की कुछ झुग्गियों में पूर्वाह्न 11 बजे लगी।
उन्होंने बताया, “आग में पांच झुग्गियां जलकर खाक हो गयीं। आग में श्रमिकों को वेतन देने के लिए पर्यवेक्षक के पास रखे पांच लाख रुपये नकद और एक झुग्गी में रखे सोने के आभूषण भी जलकर खाक हो गये। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी।”
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज