पश्चिमी दिल्ली के होटल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
पश्चिमी दिल्ली के होटल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के एक होटल में बुधवार दोपहर आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हरि नगर स्थित होटल में बिजली के पैनल से आग की शुरुआत हुई।
अधिकारी ने बताया कि आग की घटना को लेकर दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को रवाना किया गया। आग पर तीन बजकर 40 मिनट तक नियंत्रण पा लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
भाषा
अभिषेक पवनेश
पवनेश

Facebook



