बाहरी दिल्ली के रणहोला में गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
बाहरी दिल्ली के रणहोला में गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) बाहरी दिल्ली के रणहोला इलाके में सोमवार दोपहर एक गोदाम में आग लग गयी। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि अपराह्न तीन बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
उन्होंने कहा कि आग 300 वर्ग गज के एक गोदाम में लगी थी, जिसमें सजावट के सामान और रंग स्प्रे के डिब्बे रखे हुए थे।
गर्ग ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे तक आग को बुझा दिया गया और आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
भाषा
फाल्गुनी दिलीप
दिलीप

Facebook



