कोलकाता, 10 जनवरी (भाषा) कोलकाता के व्यस्त सियालदह रेलवे स्टेशन के पास शनिवार दोपहर एक खाने-पीने की दुकान (फूड स्टॉल) में आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फ्लाईओवर के पास मुख्य स्टेशन परिसर के बाहर स्थित खाने-पीने की दुकान में लगी आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया।
उन्होंने बताया कि आग खाना पकाने के दौरान लगने की आशंका है, लेकिन सही कारण का पता तहकीकात और फॉरेंसिक जांच के बाद लगेगा। हालांकि, आग को एक घंटे में बुझा दिया गया।
उन्होंने कहा कि जानमाल के नुकसान या बड़े पैमाने पर संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आग बुझाने के अभियान के मद्देनजर इलाके की कुछ समय के लिए घेराबंदी कर दी थी।
भाषा संतोष धीरज
धीरज