दिल्ली पुलिस के नेहरू प्लेस स्थित मालखाने में आग लगी
दिल्ली पुलिस के नेहरू प्लेस स्थित मालखाने में आग लगी
नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित पुलिस मालखाने में बृहस्पतिवार की दोपहर आग लग गई, जिससे कुछ संपत्ति जलकर खाक हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग लगने के संबंध में अपराह्र 2:02 बजे फोन आया। उन्होंने कहा, ‘हमने दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर भेजीं और बताया गया है कि मामलों से जुड़ी कुछ सामग्री भी जल गई है।’
उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है।
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



