पश्चिमोत्तर दिल्ली में एक गोदाम में आग लगी
पश्चिमोत्तर दिल्ली में एक गोदाम में आग लगी
नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) दिल्ली के केशवपुरम औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक गोदाम में आग लग गयी।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘ आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता लगाया जाना बाकी है।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश

Facebook



