वड़ोदरा में आईओसीएल रिफाइनरी में विस्फोट के बाद आग लगी

वड़ोदरा में आईओसीएल रिफाइनरी में विस्फोट के बाद आग लगी

  •  
  • Publish Date - November 11, 2024 / 06:50 PM IST,
    Updated On - November 11, 2024 / 06:50 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

वडोदरा, 11 नवंबर (भाषा) गुजरात के वडोदरा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) की रिफाइनरी में सोमवार को विस्फोट होने के बाद आग लग गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के गंभीर रूप से झुलस जाने या मौत हो जाने की अब तक कोई सूचना नहीं है।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) ज्योति पटेल ने कहा, ‘‘बचाव अभियान चल रहा है। चीजें धीरे-धीरे स्पष्ट होंगी।’’

वडोदरा के कोयली में आईओसीएल रिफाइनरी में करीब चार बजे विस्फोट होने के बाद आग लग गयी और उठता धुंआ कई किलोमीटर दूर से दिख रहा था।

रिफाइनरी में मौजूद कर्मियों को विस्फोट के बाद बाहर निकाल लिया गया।

स्थानीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने कहा है कि किसी की जान नहीं गयी है, कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं एवं उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश