मुंबई। सोमवार शाम मुंबई के अंधेरी में स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल की खिड़कियों से कूद गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 108 लोगों को बचाया गया है।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री हैं कमलनाथ, जानिए उनका सियासी सफर
वहीं 28 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए है। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाडियां, 16 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है। आग बुझाए जाने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस मामले में जांच शुरु कर दी है।