चार मंजिला इमारत में लगी आग, पांच लोगों की मौत 11 लोग झुलसे, बचाव कार्य जारी

चार मंजिला इमारत में लगी आग, पांच लोगों की मौत 11 लोग झुलसे, बचाव कार्य जारी

  •  
  • Publish Date - August 6, 2019 / 02:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नईदिल्ली। जाकिर नगर में हुई एक बड़ी आग दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। सोमवार देर रात हुए इस हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई जिसने अब तक पांच लोगों को अपनी चपेट मे ले लिया है जिनकी मौत हो गई हैं। वहीं इस हादसे में कई लोग घायल हैं। अब तक 20 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। दमकल गाड़ियां मौके पर है और राहव व बचाव कार्य जारी है।

read more: राज्य कैबिनेट की अहम बैठक आज, विधायकों को लैपटॉप देने सहित एक दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

आग लगने के कारणों का अभी तक कोई जानकारी नही मिली। फिलहाल इमारत में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 11 लोग इस आग में झुलस गए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार आग इमारत में इतनी तेजी से फैली की वहां से बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया। ऐसे में एक महिला जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूद गई।

read more: व्यापमं की नर्सिंग परीक्षा में प्रवेश दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

होली फैमिली हॉस्पिटल की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. माला ने बताया कि इमारत में आग लगने से झुलसे पांच लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। वहीं कुछ पीडिएट्रिक आईसीयू में भी भर्ती हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/S0pItVNHdP8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>