प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - April 13, 2024 / 10:40 PM IST,
    Updated On - April 13, 2024 / 10:40 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 13 अप्रैल (भाषा) केरल पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि खराब करने का जानबूझकर प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नबील नसर के तौर पर की गयी है। फेसबुक पर उसके हालिया आपत्तिजनक पोस्ट के बारे में भाजपा के एक कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर यहां पालोड पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी ने लोकसभा चुनाव से पहले छवि खराब करने के इरादे से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फर्जी बयान दिए थे।

पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 153 और 171 जी और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120 (ओ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप