नयी दिल्ली : FIR against BJP leader Tajinder Bagga : दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के एक अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और पार्टी नेता तजिंदर सिंह बग्गा के खिलाफ कालिंदी कुंज में यमुना पर एक ‘एंटी-फोमिंग’ पदार्थ के इस्तेमाल की निगरानी के दौरान कथित तौर पर ‘‘धमकाने’’ के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें : IB Recruitment 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो में सरकारी नौकरी का शानदार मौका, 69100 तक मिलेगी सैलरी
FIR against BJP leader Tajinder Bagga : DJB के उपचार गुणवत्ता नियंत्रण निदेशक संजय शर्मा ने शुक्रवार को कालिंदी कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। शर्मा की शिकायत के अनुसार, वर्मा ने ‘‘बहुत अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। वह यह झूठा प्रचार भी कर रहे हैं कि मैं डीजेबी के अधिकारियों के साथ मिलकर यमुना नदी के पानी में जहर घोल रहा हूं।’’
यह भी पढ़ें : छठ पूजा करने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो होगा भारी नुकसान…
FIR against BJP leader Tajinder Bagga : शिकायत में कहा गया है कि ‘एंटी-फोमिंग’ पदार्थ के इस प्रक्रिया स्प्रे को डीजेबी द्वारा विधिवत अनुमोदित किया गया है और केंद्रीय जल मंत्रालय के तहत स्वच्छ गंगा पर राष्ट्रीय मिशन द्वारा भी सिफारिश की गई है। शर्मा ने दावा किया कि वर्मा ने बग्गा और अपने कुछ सहयोगियों के साथ उन्हें उनकी ड्यूटी करने से रोका और धमकी दी।