बदायूं (उप्र) 14 सितंबर (भाषा) बदायूं जिले के कस्बा मुड़िया धुरेकी में शनिवार को अज्ञात खुराफाती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हुए बीएसएनएल टावर पर इस्लामिक झंडा लगा दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार बारावफात से दो दिन पहले क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। असामाजिक तत्वों ने बीएसएनएल टावर पर भगवा झंडे को फाड़कर इस्लामिक झंडा लगा दिया। इस खबर के फैलने के बाद सैकड़ों की तादाद में कस्बे के निवासी मौके पर पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलने पर फैजगंज बेहटा थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने लोगों को समझा बुझाकर माहौल को शांत कराया।
उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राशि कृष्णा एवं तहसीलदार विजय शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर तत्काल विवादित झंडे उतरवा दिया।
हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष जवाहरलाल वर्मा को एक तहरीर सौंपी और आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कृष्णकांत सरोज ने बताया कि शनिवार को बीएसएनएल टावर पर इस्लामिक झंडा लगाये जाने के मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
सरोज ने कहा कि यह कार्य करने वाले आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को भी उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा है कि कुछ लोगों ने जिले का सांप्रदायिक सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कुत्सित चेष्टा की है जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भाषा सं आनन्द
राजकुमार
राजकुमार