12वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल कराते पकड़ाए शिक्षक, 9 टीचरों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज,

  •  
  • Publish Date - March 1, 2023 / 01:53 PM IST,
    Updated On - March 1, 2023 / 01:57 PM IST

FIR lodged against 9 teachers: पुलिस ने एक मामले में नौ शिक्षकों पर मामला दर्ज किया हैं. अधिकारियों के अनुसार, पुणे में हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (एचएससी) की 12वीं की परीक्षा में कथित रूप से नकल कराने को लेकर 9 टीचरों पर केस दर्ज किया गया है। इन टीचरों पर फिज़िक्स के पेपर में छात्रों को अनुचित साधनों का उपयोग करने में सहायता करने और उन्हें उकसाने का संदेह है। यह बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी।

सिलेंडर पर सियासत जारी, रविंद्र चौबे ने केंद्र की मोदी सरकार को बताया महंगाई के मोर्चे पर नाकाम

‘हाथ से हाथ जोड़ो’ पर भाषण, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर फेंके गए टमाटर और अंडे, रैली में जमकर हंगामा

FIR lodged against 9 teachers: पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आयुष प्रसाद ने कहा, “जिला परिषद ने राज्य सरकार के” नकल मुक्त अभियान “को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस विभाग और नगर निगमों के साथ समन्वय किया है।” उन्होंने कहा कि जिला परिषद ने छात्रों को परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद करने के लिए स्कूलों को अध्ययन नोट्स, परीक्षा पेपर विश्लेषण और परीक्षण सामग्री प्रदान की है।