लॉक डाउन के दौरान महाबलेश्वर में घूमते पाए गए DHLF के प्रमोटर क​पिल वधावन और उनके परिवार के 22 लोग, मामला दर्ज

लॉक डाउन के दौरान महाबलेश्वर में घूमते पाए गए DHLF के प्रमोटर क​पिल वधावन और उनके परिवार के 22 लोग, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - April 10, 2020 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

महाबलेश्वर: लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में महाबलेश्वर पुलिस ने डीएचएलएफ के प्रमोटर कपिल वधावन सहित कंपनी और ​परिवार के 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया गया कि ये सभी लोग लॉक डाउन के दौरान महाबलेश्वर में घूमते पाए गए हैं। मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने की पत्रकारों से चर्चा, बोले ‘लाॅकडाउन उठाने का निर्णय पूरी संवेदनशीलता और सावधानी के साथ लेंगे’

मिली जानकारी के अनुसार डीएचएलएफ के प्रमोटर कपिल वधावन, उनके ​परिवार के सदस्य और कंपनी के कुल 22 लोग महाबलेश्वर में शुक्रवार को घूमते पाए गए हैं। मामले की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस ने सभी को तत्काल हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270, सीआरपीसी की धारा 144 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 15 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है।

Read More: प्रदेश में 8 नए मरीज मिलने के बाद हरकत में आया प्रशासन, मरकज से लौटे लोगों के इलाकों में होगी कलस्टर सैंपलिंग

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, हालात अब काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। वहीं, सरकार अब लॉक डाउन को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है। लॉक डाउन आगे बढ़ाने के लिए सरकार राज्य की सरकारों से राय ले रही है। वहीं, कोरोना के साइकिल को तोड़ने के लिए सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।

Read More: मध्य प्रदेश में साढ़े चार सौ के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 18 जिले प्रभावित.. 46 हॉटस्पॉट पूरी तरह सील