लॉरेंस बिश्नोई साक्षात्कार मामले में प्राथमिकी दर्ज |

लॉरेंस बिश्नोई साक्षात्कार मामले में प्राथमिकी दर्ज

लॉरेंस बिश्नोई साक्षात्कार मामले में प्राथमिकी दर्ज

:   Modified Date:  September 29, 2024 / 03:54 PM IST, Published Date : September 29, 2024/3:54 pm IST

जयपुर, 29 सितंबर (भाषा) जयपुर पुलिस ने एक समाचार चैनल पर पिछले साल मार्च में प्रसारित कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साक्षात्कार के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है।

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद जयपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पंजाब पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।

पुलिस उपायुक्त-जयपुर (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पंजाब पुलिस की एसआईटी ने पाया कि साक्षात्कार के समय बिश्नोई जयपुर जेल में था। जयपुर केंद्रीय कारागार लालकोठी थाने के क्षेत्राधिकार में आता है और इसलिए मामला यहीं दर्ज किया गया।

गांधी नगर के सहायक पुलिस आयुक्त नारायण कुमार बाजिया ने बताया कि शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

साक्षात्कार प्रसारित होने के बाद जयपुर के तत्कालीन पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने दावा किया था कि बिश्नोई ने जयपुर में रहते हुए कोई साक्षात्कार नहीं दिया और पिछले साल मार्च में जब साक्षात्कार प्रसारित हुआ था, तब बिश्नोई बठिंडा जेल में था।

भाषा कुंज नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)