FIR against Mithun Chakraborty : मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

FIR against Mithun Chakraborty : अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। मिथुन चक्रवर्ती की टिप्पणी के खिलाफ FIR दर्ज की

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 04:33 PM IST

कोलकाता : FIR against Mithun Chakraborty : अभिनेता और राजनेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक बैठक के दौरान मिथुन चक्रवर्ती की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ बोउबाजार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने अपनी फिल्म के एक डायलॉग का हवाला देते हुए कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली टिप्पणी की। हालांकि, इस मामले में शिकायतकर्ता की पहचान अभी तक गोपनीय रखी गई है, ताकि जांच प्रभावित न हो।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ​धर्मांतरण पर बवाल! कांग्रेस विधायक ने दे दी बलौदाबाजार और लोहारीडीह जैसी घटना की चेतावनी 

अक्टूबर का है मामला

FIR against Mithun Chakraborty : यह घटना अक्टूबर महीने की है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर थे। उस समय मिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और भाजपा ने उन्हें मंच पर सम्मानित किया था। बैठक में मिथुन ने अपने फिल्मी संवाद का हवाला देते हुए ऐसी बातें कहीं, जिसे भड़काऊ माना जा रहा है। इसके बाद से ही उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें : Assistant professor promotion list: प्रदेश के 100 से ज्यादा असिस्टेंट प्रोफेसर्स का प्रमोशन.. बनाये गये स्नातक कॉलेजों के प्रिंसिपल, सरकार की तरफ से जारी की गई सूची, आप भी देखें

पुलिस अधिकारी ने कही ये बात

FIR against Mithun Chakraborty : कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक अभिनेता से पूछताछ के लिए नोटिस भेजने का फैसला नहीं लिया गया है। मिथुन चक्रवर्ती का इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, और उनकी टिप्पणी को लेकर राजनीतिक हलकों में विवाद जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp