FIR Against dog in andhra pradesh vijaywada

यहाँ कुत्ते पर दर्ज हुई FIR, आवारा कुत्ते ने फाड़ दिया था पूर्व मुख्यमंत्री का फोटो स्टीकर

टीडीपी नेता दसारी उदय श्री ने कुत्ते के खिलाफ पायकराओपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने असली दोषियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की।

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2023 / 07:19 PM IST
,
Published Date: April 14, 2023 7:19 pm IST

FIR Against dog in andhra: (विजयवाड़ा) आंध्र प्रदेश में बेहद हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता ने कुत्ते के खिलाफ मामला दर्ज कराया है क्योंकि उसने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के पोस्टर को फाड़ दिया था। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक कुत्ते को पोस्टर हटाते हुए देखा जा सकता है।

छत्तीसगढ़ी गीत “पीरित के डोरी’ पर कॉमेडियन भारती सिंह का रील्स, 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, आप भी देखें

बड़ी खबर : यहाँ आज से बंद हो जायेगी 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी, ऊर्जा मंत्री ने दी जानकारी

FIR Against dog in andhra: घटना विजयवाड़ा में हुई। टीडीपी नेता दसारी उदय श्री ने कुत्ते के खिलाफ पायकराओपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने असली दोषियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की। पुलिस ने कुत्ते और उसके मालिक का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers