व्यवसायी से ‘धाखाधड़ी’ करने के आरोप में ओडिशा कांग्रेस के तीन नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी

व्यवसायी से ‘धाखाधड़ी’ करने के आरोप में ओडिशा कांग्रेस के तीन नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 07:00 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 07:00 PM IST

भुवनेश्वर, 17 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा पुलिस ने एक व्यापारी से लगभग 1.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में कांग्रेस के राज्य प्रभारी अजय कुमार सहित पार्टी के तीन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि व्यापारी ने पहले भरतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद उसने भुवनेश्वर की एक अदालत से हस्तक्षेप की मांग की।

उन्होंने बताया कि अदालत के निर्देश पर भरतपुर पुलिस ने 12 अक्टूबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुमार, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शरत पटनायक और वरिष्ठ पार्टी नेता विश्वरंजन मोहंती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, भुवनेश्वर स्थित व्यवसायी ने ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान प्रचार के लिए एलईडी टीवी और वाहन आपूर्ति करने के लिए कुमार और पटनायक के साथ एक समझौता किया था।

अधिकारी ने बताया कि सौदा 1.5 करोड़ रुपये में तय हुआ था, लेकिन चुनाव के बाद कांग्रेस नेताओं ने कथित तौर पर उन्हें 1.42 करोड़ रुपये का भुगतान करने से इनकार कर दिया।

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पटनायक ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और उन्होंने ऐसे किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, “एक खास समूह के लोगों ने मुझे बदनाम करने की साजिश रची है।”

मोहंती ने कहा, “आरोप झूठे और निराधार हैं। मैं शिकायतकर्ता से कभी नहीं मिला।”

भाषा नोमान रंजन

रंजन