नई दिल्ली: भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने जीपीएफ की दरों में कटौती की है। सरकार ने मंगलवार को निदेश जारी करते हुए जीपीएफ की नई ब्याज दर 7.9 प्रतिशत तय की है। नई ब्याज दर 1 जुलाई से लागू होगा। बता दें इससे पहले जीपीएफ पर पहली तिमाही में 8 फीसदी ब्याज मिल रहा था। ब्याज दर में कटौती के बाद केंद्र सरकार, रेलवे और सुरक्षा बलों के कर्मचारियों के प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) पर लागू होता है। सरकार के इस फैसले का असर करीब एक दर्जन दूसरी स्कीमों पर भी पड़ सकता है।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Finance Ministry cuts the rate of General provident fund (GPF) by 10 basis point from 8% to 7.9%, effective from 1st July.</p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1151142204066295808?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 16, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
Read More: अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ की राजयपाल बनाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई
इन प्रोविडेंट फंड पर लागू होगी नई ब्याज दरे
सरकार ने 1 जुलाई से लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों को कम कर दिया था। इन ब्याज दरों में पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाएं शामिल होती हैं। अब इन जमा योजनाओं पर 0.10 फीसदी की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद पीपीएफ और वरिष्ठ नागिरकों की सेविंग्स स्कीम पर 0.10 फीसदी की कटौती लागू हो गई है।
Read More: Watch Video: बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर SDM और भाजपा विधायक के बीच जमकर हुई बहस, फिर…