FM Sitharaman Statement: स्वाति मालीवाल मामले पर वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- आरोपी के साथ ‘बेशर्मी’ से घूम रहे हैं केजरीवाल

FM Sitharaman statement on Kejriwal: स्वाति मालीवाल मामले पर वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया बड़ा बयान, बोलीं आरोपी के साथ ‘बेशर्मी’ से घूम रहे हैं केजरीवाल

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 02:00 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 02:06 PM IST

FM Sitharaman statement on Kejriwal : नई दिल्ली।  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मुद्दे पर नहीं बोलने के लिए शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और कहा कि वह इसके बजाय आरोपी बिभव कुमार के साथ ‘बेशर्मी’ से घूम रहे हैं। यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीतारमण ने मांग की कि ‘आप’ संयोजक इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ें और माफी मांगें।

Read more: PM Modi Speech in Fatehpur: फतेहपुर में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने इज्जत बचाने के लिए अब ‘मिशन 50’ रखा है… 

भाजपा की वरिष्ठ नेता ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती समेत ‘आप’ के कई नेताओं के खिलाफ महिलाओं पर हमले के पूर्व के आरोपों का जिक्र करते हुए दावा किया कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी एक महिला विरोधी पार्टी है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि गांधी परिवार के सदस्य भारती को वोट देंगे, जिन पर अपनी गर्भवती पत्नी पर हमला करने का आरोप है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ सांसद संजय सिंह द्वारा मालीवाल मामले में कार्रवाई का वादा करने के एक दिन बाद आरोपी बिभव कुमार को केजरीवाल के साथ लखनऊ में देखा गया।

Read more: Heat Waves In India: जानलेवा हो सकती है गर्मी.. देश के इन राज्यों में कहर बरपाएगी हीट वेव.. एसी-कूलर भी हो जायेंगे फेल!..

FM Sitharaman statement on Kejriwal: उन्होंने कहा कि यह अविश्वसनीय और अस्वीकार्य है कि केजरीवाल ने अपनी पार्टी की महिला सांसद पर हमले पर एक शब्द भी नहीं बोला है। मालीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने उनके साथ मारपीट की। दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और कुमार को मामले में आरोपी के रूप में नामजद किया।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो