Halwa Ceremony Budget 2024: बजट से पहले पारपंरिक हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री ने कराया सभी का मुंह मीठा…

Halwa Ceremony Budget 2024 Halwa Ceremony Budget 2024: बजट से पहले पारपंरिक हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री ने कराया सभी का मुंह मीठा...

  •  
  • Publish Date - July 17, 2024 / 07:59 AM IST,
    Updated On - July 17, 2024 / 08:01 AM IST

Halwa Ceremony Budget 2024: नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2024 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करते हुए हलवा समारोह आज नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में आयोजित किया गया। बजट तैयार करने की “लॉक-इन” प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक पारंपरिक हलवा समारोह आयोजित किया जाता है।

Read more: CAA Implementation: ‘यहां के लोगों के साथ अन्याय हो रहा…’, CAA लागू करने को लेकर कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान 

इसी क्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पारंपरिक ‘हलवा’ सेरेमनी में शिरकत की। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने हाथों से अधिकारियों और कर्मचारियों को हलवा परोसा। वहीं वित्त मंत्रालय ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, ‘केंद्रीय बजट 2024-25 के लिए बजट तैयारी की प्रक्रिया का अंतिम चरण आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में पारंपरिक हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हुआ’।

Read more: Govt Job Reservation Violence: सरकारी नौकरियों के आरक्षण पर हिंसा, 6 प्रदर्शनकारियों की मौत, 400 से ज्यादा घायल 

 Halwa Ceremony Budget 2024: बता दें कि सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में बजट पेश करेंगी। बजट सेरेमनी बजट 2024 की तैयारी के अंतिम चरण का प्रतीक होती है। इस दौरान हलवा तैयार किया जाता है और बजट को तैयार करने में शामिल वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को परोसा जाता है। यह आयोजन नॉर्थ ब्‍लॉक में किया जाता है, जहां पर वित्त मंत्रालय है। इसमें वित्त मंत्री के साथ आला अधिकारी भी शामिल होते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp