नई दिल्ली। असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन की फाइनल सूची में कुल 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है जबकि 19 लाख से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सके। गृह मंत्रालय ने ये सूची जारी की है, जो लिस्ट में शामिल नहीं हो सके वे अपने दावे पेश नहीं किए थे। हालांकि वे विदेशी ट्रिब्यूनल के पास अपील कर सकते हैं। असम सरकार के मुताबिक ऐसे दावों के लिए वो चार सौ विदेशी ट्रिब्यूनल की स्थापना करेगी। 31 दिसंबर अपील दायर कर सकते हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य में पुलिस हाई अलर्ट पर है।
पढ़ें- औकात साइकिल की और भारत को दे रहे युद्ध की चेतावनी, पाकिस्तानी पत्रकार ने शेयर.
एनआरसी की फाइनल लिस्ट असम एनआरसी की आधिकारिक बेवसाइट nrcassam.nic.in पर प्रकाशित होगी। assam.mygov.in. साइट पर आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं।
पढ़ें- पाक में सिख लड़की के धर्म परिवर्तन के बाद निकाह मामले में सख्ती, 8 गिरफ्तार
असम के सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए आश्वासन दिया है कि जब तक अपील करने का वक्त है, तब तक किसी को विदेशी नहीं माना जाएगा। राज्य सरकार कानूनी समर्थन का विस्तार करेगी। सरकार इन लोगों की परेशानियों पर ध्यान देगी और यह देखेगी कि उनका किसी तरह का उत्पीड़न न हो।
पढ़ें- पाकिस्तान के रेल मंत्री की भविष्यवाणी, कहा- अगले महीने या अक्टूबर म…
गृह मंत्रालय ने भी साफ किया है कि किसी व्यक्ति का लिस्ट में नाम शामिल नहीं होने का मतलब यह नहीं है कि उसे विदेशी घोषित कर दिया गया है। मंत्रालय ने बताया कि अंतिम लिस्ट से बाहर रह गए सभी लोग विदेशी ट्रिब्यूनल में अपील कर सकते हैं। विदेशी ट्रिब्यूनल की संख्या बढ़ाई जा रही है।
एमपी का कप्तान कौन