Electricity Subsidy : नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं को दिल्ली सरकार की सब्सिडी योजना का लाभ उठाने के लिए या इसे बंद करने के लिए अगले महीने से एक फॉर्म भरना होगा। मिली जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर सब्सिडी मांगने या एक अक्टूबर के बाद इसे छोड़ने के बारे में ‘हां’ और ‘नहीं’ विकल्पों के साथ डिजिटल और भौतिक दोनों ही रूपों में फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे।
Read More : नूपुर शर्मा विवाद: नुपुर शर्मा के समर्थन में ‘स्टेटस’ लगाने पर मारपीट, तीन गिरफ्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने घोषणा की थी कि एक अक्टूबर के बाद बिजली सब्सिडी केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को दी जाएगी जो इसका विकल्प चुनते हैं। उपभोक्ता अपने बिजली बिल के साथ अगले महीने से अपने मुद्रित विवरण के साथ फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें उन्हें सब्सिडी प्राप्त करने के बारे में “हां” या “नहीं” लिखना होगा।
Read More : Edible Oil Price: सस्ता हुआ खाने का तेल, 20 रुपये तक कम हुई इस ब्रांड की कीमत
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “बिजली विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है कि सब्सिडी का लाभ लेने या इसे छोड़ने के बारे में उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया कैसे एकत्र की जाएगी। इसके सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद जुलाई से चालू होने की उम्मीद है।” आर्थिक रूप से सक्षम उपभोक्ताओं को सब्सिडी सरेंडर करने के विकल्प से सब्सिडी राशि को कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है जो बीते कई वर्षों से बढ़ रही है।
Read More : घर में अकेली पाकर 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार