ममता बनर्जी ने अमित शाह से पूछा- क्रिकेट प्रशासन का हिस्सा बनकर आपके बेटे ने कैसे कमाए करोड़ों रुपए?

ममता बनर्जी ने अमित शाह से पूछा- क्रिकेट प्रशासन का हिस्सा बनकर आपके बेटे ने कैसे कमाए करोड़ों रुपए?

  •  
  • Publish Date - February 18, 2021 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

पाइलान: केंद्रीय गृह मंत्री के ‘दीदी-भतीजा’ कटाक्ष को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को चुनौती दी कि अमित शाह पहले उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं और फिर उनसे लड़ने की सोचें।

Read More: विकास उपाध्याय के प्रभार वाले क्षेत्र में CM भूपेश बघेल का धुंआधार प्रचार, असम की जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है : विकास उपाध्याय

दक्षिण 24 परगना जिले के पाइलान में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि अभिषेक यदि चाहते तो वह राज्यसभा सदस्य बनकर सांसद बनने का आसान रास्ता चुन सकते थे, लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और जनादेश प्राप्त किया।

Read More: मौसम विभाग ने जारी ​की चेतावनी, इन जिलों में 24 घंटे के भीतर तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना

बनर्जी ने कहा, ‘‘दिन-रात वह दीदी-भतीजे के बारे में बात कर रहे हैं। मैं अमित शाह को चुनौती देती हूं कि वह पहले अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ें और फिर मुझसे।’’ शाह सहित भाजपा नेता बनर्जी पर प्राय: वंशवाद की राजनीति का आरोप लगाते रहे हैं और कहते रहे हैं कि ‘भतीजे’ को विशेष तरजीह मिलती है तथा अंतत: उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा।

Read More: राजनांदगांव में स्कूल खुलते ही कोरोना ब्लास्ट, 2 छात्र और 9 स्कूल स्टाफ निकले संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर

बनर्जी ने शाह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ‘‘आपका बेटा क्रिकेट प्रशासन का हिस्सा कैसे बना और कैसे करोड़ो रुपये कमाए?’’ उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में पिछले सभी चुनावों का रिकॉर्ड तोड़ेगी और अधिकतम वोट हासिल कर आगामी विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक सीट जीतेगी।

Read More: फीस बढ़ाने की तैयारी में निजी स्कूल, शिक्षा विभाग का निर्देश- 8 फीसदी से ज्यादा नहीं कर सकते इजाफा