सरकारी गोदाम में लगी भयंकर आग, बुझाने गए दमकलकर्मी की मौत

सरकारी गोदाम में लगी भयंकर आग, बुझाने गए दमकलकर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - May 23, 2023 / 12:22 PM IST,
    Updated On - May 23, 2023 / 12:23 PM IST

तिरुवनंतपुरम : fire broke out in government godown : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मंगलवार तड़के औषधि के एक सरकारी गोदाम में लगी भयंकर आग को बुझाने की कोशिश में 32 वर्षीय दमकलकर्मी की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रंजीत के रूप में हुई है और वह राज्य अग्नि एवं बचाव सेवाओं की चक्का इकाई में तैनात था।

Read More : हवाई जहाज से बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करा रही प्रदेश की सरकार, आज शिर्डी के लिए होंगे रवाना, ये लोग कर सकते हैं आवेदन

अधिकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ, जब आग की चपेट में आई इमारत का एक हिस्सा दमकलकर्मी पर गिर गया। घटना के वक्त दमकलकर्मी आग बुझाने में लगा हुआ था। थुम्बा के पास किंफ्रा औद्योगिक पार्क में औषधि का यह गोदाम केरल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (केएमएससीएल) के स्वामित्व वाला था और इसमें देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई थी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सबसे पहले गोदाम के सुरक्षाकर्मी ने वहां आग लगी देखी और दमकल विभाग को सूचना दी।

Read More : सैकड़ों की संख्या में ट्रक चालकों ने जाम किया नेशनल हाईवे, पुलिसकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप

fire broke out in government godown : उन्होंने कहा, ‘‘इमारत का एक हिस्सा अचानक से दमकलकर्मी के ऊपर गिर गया, जिससे वह मलबे में दब गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ अधिकारी के अनुसार, दमकलकर्मियों की कई टुकड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था और आग पर काबू पा लिया गया है। दमकलकर्मी की मौत पर शोक जताते हुए सामान्य शिक्षा मंत्री वी सिवानकुट्टी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि इमारत में आग लगने की घटना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है और सरकार इस घटना की जांच कराएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें