Festival Special Trains: अब त्योहारों में घर जाना हुआ और भी आसान, इन राज्यों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Festival Special Trains: अब त्योहारों में घर जाना हुआ और भी आसान, इन राज्यों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 11:11 PM IST,
    Updated On - September 14, 2024 / 11:11 PM IST

Festival Special Trains: दिवाली और छठ पूजा पर घर जानें वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे हर साल की तरह इस वर्ष भी दीवाली, छठ पूजा और दुर्गा पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। रेलवे के फैसले से  यूपी, बिहार समेत कई राज्यों के लोगों को त्योहार के समय घर जाने में बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे के इस फैसले से उन्हें आसानीसे कंफर्म टिकट मिल सकेंगे और बड़े आसानी से वे अपने पहुंचकर त्योहार मना सकते हैं। हालांकि कि पहले की तुलना में ट्रेनों में अब भीड़ कम होती हैं. क्योंकि  मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में अब वेटिंग लिस्ट बंद कर दिया गया है. ऐसे में यदि रेलवे  हर साल की तरह इस साल भी विदेश ट्रेनों को चलाने के बारे में फैसला नहीं लेता तो मुंबई, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत राज्यों में रहने वाले लोग अपने घर नहीं पहुंच पाते।

Read More: Decision against Waqf Board: वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ा फैसला, नगर निगम को दिया गया करबला मैदान की जमीन का मालिकाना हक 

संतरागाछी स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 06089): यह ट्रेन सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के दौरान हर बुधवार को दोपहर 1:30 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 8:50 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 06090 गुरुवार को रात 11:40 बजे संतरागाछी से लौटेगी और तीन दिन बाद सुबह 9:00 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।

संतरागाछी स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 06095): यह ट्रेन हर गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे तांबरम से रवाना होगी और अगली शाम को संतरागाछी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 06096 शुक्रवार को रात 11:50 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और 9:45 बजे तांबरम पहुंचेगी।

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल (04075/04076): यह ट्रेन 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक सप्ताह में प्रत्येक बुधवार और रविवार को रात 11:45 बजे दिल्ली से रवाना होगी. वापसी में, यह 7 अक्टूबर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 9:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी।

पुरानी दिल्ली-वाराणसी स्पेशल (04079/04080): यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 7:30 बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी। वाराणसी से पुरानी दिल्ली के लिए यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 17 नवंबर तक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रवाना होगी।

आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट स्पेशल (04095/04096): यह ट्रेन 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे अयोध्या के लिए चलेगी. अयोध्या से यह 8 अक्टूबर से 19 नवंबर तक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9:00 बजे चलेगी।

दरभंगा-पुरानी दिल्ली स्पेशल (04067/04068): यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक शाम 7:00 बजे चलेगी। दिल्ली से यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी, जबकि दरभंगा से यह 26 अक्टूबर से सप्ताह में बुधवार और शनिवार को शाम 6:00 बजे चलेगी।

आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल (04043/04044): यह ट्रेन 26 अक्टूबर से आनंद विहार से रात 11:45 बजे हर मंगलवार को रवाना होगी। जोगबनी से यह 31 अक्टूबर से गुरुवार को सुबह 9:00 बजे चलेगी।

आनंद विहार-गोरखपुर स्पेशल (04043/04044): यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक हर शनिवार को रात 11:45 बजे चलेगी।

एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01043): यह ट्रेन गुरुवार (31.10.2024 और 07.11.2024) को एलटीटी मुंबई से 12:15 बजे प्रस्थान करेगी और 9:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में, यह ट्रेन शुक्रवार (01.11.2024 और 08.11.2024) को 11:20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 7:40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।

एलटीटी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01009): यह ट्रेन सोमवार और शनिवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024 और 04.11.2024) को एलटीटी मुंबई से 12:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 7:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन मंगलवार और रविवार (27.10.2024, 29.10.2024, 03.11.2024 और 05.11.2024) को दानापुर से 6:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।

 

जानें कब हैं  दीवाली 

बता दें कि, इस साल  छोटी दिवाली नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली) 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इसके ठीक अगले दिन दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) को मनाया जाएगा. गोवर्धन पूजा 2 नवंबर, 2024 (शनिवार) को गोवर्धन पूजा मनाई जाएगी। वहीं भाई दूज 3 नवंबर, 2024 (रविवार) को भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा।

Read More: Farmer Identity Card: मोदी सरकार किसानों को देगी ‘आईडी कार्ड’, कई योजनाओं का मिलेगा लाभ 

 कब हैं छठ पूजा 

छठ त्योहार संध्या अर्घ्य (7 नवंबर 2024): तीसरे दिन, व्रती सूर्यास्त के समय नदी या तालाब के किनारे जाकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं, यह छठ पूजा का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है, प्रातःकालीन अर्घ्य (8 नवंबर 2024): चौथे दिन, उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसके बाद व्रती अपना व्रत तोड़ते हैं और प्रसाद वितरण करते हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp