Special Train For Dussehra-Diwali: दशहरा-दिवाली पर घर जाने वाले यात्रियों की मौज, चलेंगी ये स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें शेड्यूल

Special Train For Dussehra-Diwali: दशहरा-दिवाली पर घर जाने वाले यात्रियों की मौज, चलेंगी ये स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें शेड्यूल

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 05:23 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 05:23 PM IST

Special Train For Dussehra-Diwali: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में कई लोग दशहरे और उसके बाद दिवाली पर घर जाने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी इन्ही में से एक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, त्योहारी सीजन में भीड़ होने के चलते ट्रेन से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कभी टिकट नहीं मिलती तो कभी सीट कंर्फम नहीं होता। लेकिन, अब आपके ऐसी दिक्कते नहीं होंगी। रेल यात्रियों के सुविधा देने के लिए रेलवे ने आज यानि 01 अक्टूबर से दिल्ली से धनबाद के बीच जम्मू तवी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

Read More: Diwali-Chhath Special Train List: दिवाली से पहले रेल यात्रियों की मौज… दशहरा से लेकर छठ पूजा तक चलेंगी 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें सूची

Special Train For Dussehra-Diwali

बता दें कि, कोडरमा-गया-डीडीयू- प्रयागराज -दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 03309/03310 एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दिनांक 01.10.2024 से 27.11.2024 तक धनबाद से हर मंगलवार को और जम्मूतवी से हर बुधवार को किया जायेगा। इस स्पेशल में 3AC श्रेणी के 20 कोच होंगे।

Read More: महज दो रुपये है इस शख्स का सालाना इनकम.. एक छोटी से गलती ने बना दिया दुनिया का सबसे गरीब इंसान, अब लोग ले रहे मजे 

धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस शेड्यूल

गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.10.2024 से 26.11.2024 तक सप्ताह के हर मंगलवार को धनबाद से 10.10 बजे खुलकर 10.35 बजे गोमो, 10.50 बजे पारसनाथ, 11.12 बजे हजारीबाग रोड, 11.42 बजे कोडरमा, 13.30 बजे गया, 14.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 14.54 बजे सासाराम, 15.35 बजे भभुआ रोड एवं 17.00 बजे डीडीयू रुकते हुए बुधवार को 21.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो