Female constable and bus conductor Video

‘वर्दी में हूं किराया नहीं दूंगी..’ महिला पुलिसकर्मी ने कंडक्टर को दिखाया वर्दी का रौब, अब छिड़ गया इन दो राज्यों बीच चालान का युद्ध, जानें पूरा माजरा

महिला पुलिसकर्मी ने कंडक्टर को दिखाया वर्दी का रौब, अब छिड़ गया इन दो राज्यों बीच चालान का युद्ध!Female constable and bus conductor Video

Edited By :  
Modified Date: October 28, 2024 / 12:56 PM IST
,
Published Date: October 28, 2024 12:56 pm IST

जयपुर। Female constable and bus conductor Video : सोशल मीडिया पर एक महिला सिपाही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो राजस्थान की रोडवेज बस कंडक्टर से बहस करती नजर आ रही है। बता दें कि राजस्थान रोडवेज की बस में बहस करती ये महिला हरियाणा पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल है। जैसे ही ये वीडियो वारयल हुआ तो हरियाणा और राजस्थान की ट्रैफिक पुलिस आमने-सामने आ गई हैं। इतना ही नहीं दोनों राज्यों की पुलिस ने एक-दूसरे की सरकारी 100 से ज्यादा बसों के चालान भी काट दिए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस मामले को एक अलग ही वॉर से जोड़ दिया।

read more : Lawrence Bishnoi Gang Threat to MP Pappu Yadav : लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने दी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, कहा-‘रेस्ट इन पीस कर देंगे’, 3 दिन पहले की थी सलमान खान से बात 

Female constable and bus conductor Video : बता दें कि इस वीडियो में राजस्थान रोडवेज का कंडक्टर महिला पुलिसकर्मी से किराया मांग रहा है और महिला पुलिस किराया नहीं देने की बात कह रही है। खाकी वर्दी पहने महिला पुलिसकर्मी वीडियो में यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि वर्दी में हूं किराया नहीं दूंगी। कंडक्टर बस को रुकवा देता है। किराए के लिए बहस करता है। गाड़ी में बैठी अन्य सवारियां भी महिला कांस्टेबल को किराया देने की बात कह रहे हैं लेकिन महिला पुलिसकर्मी किराया नहीं देने पर अड़ी रही।

हरियाणा-राजस्थान के बीच चालान का युद्ध

हरियाणा पुलिस की महिला कांस्टेबल और राजस्थान रोडवेज कंडक्टर की बहस का मामला ‘ऊपर’ तक पहुंचा। हरियाणा पुलिस ने शायद इसे गंभीरता से लिया। बिना टिकट रोडवेज बस में सफर करने की जिद करने वाली महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई हुई या नहीं, इसकी जानकारी तो नहीं मिली लेकिन हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बसों के धड़ाधड़ चालान काटने शुरू कर दिए। राजस्थान रोडवेज की जो भी बसें दिल्ली या हरियाणा जा रही थी। उन सभी बसों के चालान काटे जाने लगे। ड्राइवर के वर्दी में नहीं होने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, नंबर प्लेट सही नहीं होने सहित अलग अलग यातायात नियमों का उल्लंघन बताते हुए चालान काटे गए। दो दिन में करीब 100 से ज्यादा बसों के चालान काट दिए गए।

अब रविवार को राजस्थान पुलिस भी हरकत में आ गई। राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान काटने शुरू कर दिए। जयपुर में केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप के सामने चालान काटने शुरू किए गए। जयपुर से लेकर अन्य जिलों में भी हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान काटे गए। एक दिन में हरियाणा रोडवेज की करीब 100 बसों के चालान काटे गए।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers