Female coach alleges sexual harassment by Sports Minister

‘मुझे देश छोड़ने के लिए दिया 1 करोड़ का ऑफर’, यौन उत्पीड़न की​ शिकार महिला कोच का मंत्री पर बड़ा आरोप

Female coach alleges sexual harassment by Sports Minister खेल मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला खिलाड़ी ने कहा...

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2023 / 02:37 PM IST
,
Published Date: January 4, 2023 7:36 pm IST

sexual harassment by Sports Minister: चंडीगढ़। हरियाणा खेल मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला खिलाड़ी ने कहा,’मुझे फोन कॉल आ रहे हैं कि मैं कहीं भी देश को छोड़कर जा सकती हूं और मुझे एक महीने के लिए 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। मुझे अपनी शिकायत वापस नहीं लेने के लिए कहा गया है, लेकिन कहा गया है कि चुप रहो और किसी और दूसरे देश में चली जाओ।

Read more: CSIR Recruitment 2023: आपके पास है ये डिग्री तो तुरंत करें अप्लाई, मिलेगी 1 लाख रुपये से अधिक की सैलरी 

बीजेपी नेता संदीप सिंह पर लगे गंभीर आरोप

महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच ने बीजेपी नेता संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा, ‘‘आप कितनी देर तक किसी चीज को बर्दाश्त कर सकते हैं, इसकी एक सीमा होती है।’’ महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच ने कहा, ‘‘उन्होंने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की कि मुझे खेल विभाग का कर्मचारी होने के नाते विभाग के काम के लिए उनके पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।’’

महिला की शिकायत के अनुसार वह कुछ दस्तावेजों के साथ संदीप सिंह के घर गई तो उन्होंने उससे छेड़छाड़ की। शिकायत में आरोप लगाया गया है, “वह मुझे अपने घर के पास एक कैबिन में ले गए। मेरे दस्तावेज एक मेज पर रख दिए और अपना हाथ मेरे पैर पर रख दिया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मुझे पहली बार देखा तब से पसंद करने लगे। उन्होंने कहा तुम मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें खुश रखूंगा।”

सीएम ने इन आरोपों पर निष्पक्ष जांच की मांग की

महिला ने आरोप लगाया, “मैंने उनका हाथ हटा दिया। उन्होंने मेरी टी-शर्ट भी फाड़ दी। मैं चीख- चीखकर मदद मांगने लगी। उनका पूरा स्टाफ वहां था, लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की।”

Read more: Hockey Men’s World Cup 2023: विश्व कप में 16 दिग्गज टीमें लेंगी हिस्सा, जानें किस ग्रुप में होगा भारत 

sexual harassment by Sports Minister:  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संदीप सिंह पर लगे इन आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जबकि इंडियन नेशनल लोकदल ने मांग की है कि सरकार संदीप सिंह को तुरंत बर्खास्त करे और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन करें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers