नयी दिल्ली : देश में बीतें चार दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 14 सितम्बर को 25,404 , 15 सितम्बर को 27,176 , 16 सितम्बर को 30,570 और 17 सितम्बर को 34,403 मामले दर्ज किये गये थे। वहीं शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 35,662 नये मामलें सामने आए है। इन आंकड़ों में देश के अंदर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है।
जानकारी के अनुसार देश अब तक तीन करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 लोग कोरोना की जद में आए है। वहीं तीन करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 लोगों ने कोरोना को मात दी है। मृतकों का आंकड़ा 4,44,529 हो गया है जबकि सक्रिय मामले तीन लाख 40 हजार 639 हो गये हैं।
read more : पूर्व विधायक पर ईडी की कार्रवाई, 68 लाख रुपये की संपत्तियों को किया कुर्क
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं । पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 2741 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 1,89,495 हो गयी है। वहीं 20,388 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 42,56,697 हो गयी है, जबकि 131 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23,296 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 891 घटकर 52,002 रह गये हैं जबकि 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,389 हो गयी है। वहीं 4410 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 63,24,720 हो गयी है।
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
9 hours agoBest Beaches in India to Visit in Winter: घूमने के…
11 hours ago