शिमला के पास कार खाई में गिरने से पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल

शिमला के पास कार खाई में गिरने से पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल

शिमला के पास कार खाई में गिरने से पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल
Modified Date: April 23, 2025 / 01:28 pm IST
Published Date: April 23, 2025 1:28 pm IST

शिमला, 23 अप्रैल (भाषा) शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में रियूनी के निकट एक वाहन लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवाल एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार सुबह उस समय हुई जब पांच लोग विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रामलाल शर्मा (55) और उनके पुत्र दीपक (28) के रूप में हुई।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, रामलाल की पत्नी, राजेश शर्मा और पंकज शर्मा घायल हो गए हैं। उन्हें चौपाल स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर अनुराग

अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में