Gujarat Boat Collapse

Gujarat Boat Collapse: दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से पिता, पुत्र समेत भतीजे की मौत, घर में पसरा मातम

Gujarat Boat Collapse: दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से पिता, पुत्र समेत भतीजे की मौत, घर में पसरा मातम

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 11:46 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 11:46 pm IST

गुजरात। Gujarat Boat Collapse: गुजरात के आनंद जिले के वासद गांव से एक दुखद घटना सामने आई है जहां नदी में नाव पलटने से पिता पुत्र और भतीजे के मौत हो गई। बताया गया कि, वासद गांव के काचलापूरा निवासी नगीनभाई अपने  6 वर्षीय पुत्र आयुष और 12 वर्षीय भतीजे को लेकर वासद ब्रिज के पास स्थित महीसागर नदी में मछली पकड़ने गए थे। नदी के अंदर गहरे पानी में अचानक नाव पलट गई, जिससे तीनों नदी में डूब गए। घटना के समय नाव के पलटने से शोर-शराबा मच गया और स्थानीय लोगों ने तुरंत सहायता के लिए प्रयास किए।

Read More: #SarkarOnIBC24: BJP की लिस्ट.. Congress में ट्विस्ट, एक क्लिक में जानें BJP की लिस्ट की बड़ी बातें 

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय तैराकों ने नदी में कूदकर तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, अस्पताल में पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने तीनों की मौत की पुष्टि कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की।

Read More: Global Investors Summit: सीएम यादव ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का मुआयना, कहा-मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में सहयोगी होगा जापान

Gujarat Boat Collapse: पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी। इसके अलावा, स्थानीय सांसद भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। प्रशासनिक अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए और रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सभी को धन्यवाद दिया।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers