Father Raped Minor Daughter with brother, Both are Booked

पिता ने ही लूट ली नाबलिग बेटी की आबरू, फिर भाई ने भी किया रेप, दादा और रिश्तेदार भी करते थे ऐसी हरकतें

पिता ने ही लूट ली नाबलिग बेटी की आबरू, फिर भाई ने भी किया रेप! Father Raped Minor Daughter with brother, Both are Booked

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: March 19, 2022 3:19 pm IST

पुणे: Father Raped Minor Daughter महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने शनिवार को कहा कि एक नाबालिग लड़की से उसके किशोर भाई और पिता ने अलग-अलग समय पर कथित तौर पर बलात्कार किया, जबकि उसके दादा और दूर के रिश्तेदार उसके साथ छेड़खानी किया करते थे। पुलिस के मुताबिक, इन अपराधों को कथित तौर पर पिछले पांच वर्षों में अंजाम दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बलात्कार और छेड़खानी के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Read More: मार्च के शुरुआत में ही गर्मी ने तोड़ा 10 सालों का रिकार्ड, अप्रैल-मई में ताबड़तोड़ लू चलने की आशंका

Father Raped Minor Daughter उन्होंने बताया कि पुणे शहर के बंड गार्डन थाने में 11 वर्षीय लड़की से बलात्कार के आरोप में उसके भाई और पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत, जबकि छेड़खानी के आरोप में पीड़िता के रिश्तेदार और उसके दादा के खिलाफ धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता और उसका परिवार बिहार का रहने वाला है। वे फिलहाल पुणे में रह रहे हैं।

Read More: विधानसभा चुनाव के पहले इस राज्य में टूट जाएगी कांग्रेस? जी-23 ग्रुप नेताओं ने जताई आशंका 

पुलिस निरीक्षक (अपराध) अश्विनी सातपुते ने कहा, ”घटना का पता तब चला ,जब लड़की ने अपने स्कूल में ‘गुड टच एंड बैड टच’ सत्र के दौरान अपनी आपबीती साझा की। पिछले पांच साल से वह यह सब झेल रही थी।” सातपुते ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि पिता ने 2017 में अपनी बेटी का यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था और तब वे बिहार में रह रहे थे। उन्होंने कहा, ”लड़की के बड़े भाई ने नवंबर 2020 के आसपास उसका यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। उसके दादा और दूर का एक रिश्तेदार उसे गलत तरीके से छूते थे।”

Read More: महंगाई की मार! रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करने सेक्स वर्कर का काम, इस देश में महिलाओं-पुरुषों की मजबूरी 

सातपुते ने कहा कि चूंकि सभी घटनाएं अलग-अलग समय पर हुईं और आरोपी एक-दूसरे की हरकतों से वाकिफ नहीं हैं, इसलिए यह सामूहिक बलात्कार का मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं को भी जोड़ा जाएगा।

Read More: ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद गृहमंत्री बोले- मन पीड़ा से व्यथित हो गया, सांसद राकेश सिंह ने कहा- दबाई गई सच्चाई फिल्म में दिखाई

 
Flowers