Father Marry to Son Girlfriend in Mandir Front of Family Members

Father Marry to Son Girlfriend: बेटे की प्रेमिका को देखते ही बाप को हुआ प्यार, मंदिर में दोनों रचा ली शादी, ईट भट्ठे से शुरू हुई थी पूरी कहानी

बेटे की प्रेमिका को देखते ही बाप को हुआ प्यार, मंदिर में दोनों रचा ली शादी, Father Marry to Son Girlfriend in Mandir Front of Family Members

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 01:20 PM IST
,
Published Date: August 14, 2024 1:20 pm IST

हमीरपुरः Father Marry to Son Girlfriend in Mandir एक शख्स ने अपने बेटे की प्रेमिका से शादी कर ली। हैरानी की बात तो यह है कि जिस लड़की से शख्स ने शादी की है, वह नाबालिग है। शादी करने के लिए उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर लड़की की उम्र तक बढ़वा ली। हैरानी की बात तो यह है कि शादी के बाद घर में बंधक बनाकर पिता-पुत्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों के चंगुल से छूटने के बाद किशोरी ने कोतवाली पहुंचकर पिता-पुत्र के खिलाफ तहरीर देकर दरिंदगी करने के आरोप लगाए है। अब इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पूरा मामला यूपी के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र का है।

Read More : Today News and LIVE Update 14 August 2024: मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले के खिलाफ भाजपा विधायकों ने राज्य विधानसभा में किया विरोध प्रदर्शन

Father Marry to Son Girlfriend in Mandir मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सूरज कुमार कानपुर के घाटमपुर में ईट-भट्ठे पर काम करने गया था। बांदा जिले के जमालपुर थाना कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी भी अपने परिजनों के साथ काम करने आई थी। यहां में सूरज और किशोरी में प्रेम हो गया। प्रेम कहानी में ऐसा नया मोड़ आया कि किशोरी अपने परिजनों के मना करने के बावजूद प्रेमी के साथ रहने का फैसला कर लिया। परिजन किशोरी को अपने साथ गांव ले गए। उधर प्रेमिका के ईट-भट्ठे से काम छोड़कर घर चले जाने के बाद सूरज भी अपने गांव मौदहा आ गया। फिर रात में प्रेमिका के गांव पहुंच गया। परिजनों के मुताबिक सूरज अपनी प्रेमिका को अगवा कर अपने घर ले आया। बेटे की प्रेमिका को देखते ही पिता तुलसीराम की नीयत खराब हो गई और एक मंदिर में बेटे की प्रेमिका से जबरन शादी कर ली। शादी के बाद पिता और पुत्र ने उसके साथ दरिंदगी शुरू कर दी।

Read More : Ayodhya Light Case: अयोध्या के राम पथ-भक्ति पथ पर लगी 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी, किसी को नहीं लगी इसकी भनक

युवती का आरोप है कि पिता-पुत्र दोनों उसका रेप करते रहे। किसी तरह दोनों के चंगुल से छूटकर युवती भागकर परिजनों के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बेटी के साथ मौहदा कोतवाली पहुंचे और प्रेमी और उसके पिता के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers