Father-in-law failed to have physical relation : गुरदासपुर। पाकिस्तान के राज्य गुजरात के ईलका नवां कैरे गुजरबाढ़ी मे एक व्यक्ति ने अपने बेटे,पुत्रवधु तथा तीन नाबालिग बच्चों की इस लिए गोली मार कर हत्या कर दी क्योंकि वह अपनी पुत्रवधु से शारीरिक संबंध बनाने मे नाकाम रहा। आरोपी पांचों की हत्या करने के बाद फरार होने मे सफल हो गया।
सीमापार सूत्रों के अनुसार मृत्का नबीला के पिता खान अब्बदुल्ला ने आज सुबह पुलिस को बताया कि उसकी बेटी नबीला कुछ दिनों से हमें शिकायत कर रही थी कि उसका ससुर उस्मान गनी उसके पति फहरान की गैर हाजरी मे उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए जोर डाल रहा है। जिस पर हमनें ही नबीला को सुझाव दिया था कि इस संबंधी शिकायत वह अपने पति फरहान को करे।
Read more: बूंद-बूंद पानी को तरसा हाईटेक शहर, हजारों परिवार लगा रहे गुहार, जानें क्या है वजह
इस संबंधी नबीला ने मंगलवार सुबह अपने पति फरहान को सारी जानकारी दी। जिस पर फरहान ने इस मामले संबंधी जब बात अपने पिता उस्मान गनी से की तो घर मे काफी हंगामा मचा तथा ससुर ने नबीला पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। दोनों बाप बेटे के झगड़े के बाद उस्मान गनी घर से चला गया। खान अब्बदुला ने बताया कि उसकी बेटी नबीला ने मंगलवार घर में हुए विवाद संबंधी हमें मंगलवार दोपहर को सारी जानकारी दी थी।
Father-in-law failed to have physical relation : खान अब्बदुला ने बताया कि मंगलवार देर राज नबीला के पढ़ोस मे रहने वाले लोगों ने हमें सूचित किया कि उस्मान गनी ने आपकी बेटी नबीला(25)उसके पति फरहान(29)तीनों बच्चों अब्बदुल गनी(12)साधना(10)तथा रोहेल(8)की गोली मार कर हत्या कर दी है तथा सभी की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस को देर रात ही सूचित कर दिया गया था, पंरतु पुलिस आज बुधवार सुबह आई तथा सभी शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी ससुर की तालाश कर रही है।