जोधपुर: Sasur Bahu ka VIral Video राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामल सामने आया हैं, जहां एक बजुर्ग व्यक्ति ने अपने ही बहु के साथ मार पीट की है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Sasur Bahu ka VIral Video मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो जोधपुर के बनाड थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। दरअसल, यहां एक शबनम खान नाम की महिला का आरोप है कि वह अपने बच्चों के साथ उपरी मंजिल में रहती है और उनके ससुर निचली मंजिल पर रहते हैं।
महिला का आरोप है कि उनके ससुर ने उनके साथ मारपीट की है। इसी घटना का वीडियो वायरल किया गया. महिला का कहना है कि उसने घरेलू हिंसा का मुकदमा पहले ही न्यायालय में दर्ज करवा रखा है, जो इस समय विचाराधीन है। इसके अलावा महिला का कहना है कि उसी मामले को लेकर सास-ससुर उसका उत्पीड़न करते हैं और हाल ही में छोटी सी बात पर ससुर ने उनके साथ मारपीट की है। घटना के बाद अब इस मामले को पुलिस जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि आईबीसी 24 नहीं करता है।
महिला के साथ ससुर ने की मारपीट, घटना का वीडियो हुआ वायरल। pic.twitter.com/y8Rl98f4x4
— Priya singh (@priyarajputlive) January 23, 2025