जयपुरः Father Have Sex with Own Daughter प्रदेश की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवती ने अपने ही पिता पर रेप का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं युवती ने यह भी कहा है कि रेप के करने के बाद पिता ने पैसे लेकर मेरा निकाह एक बदमाश से करा दिया। वहीं, जब शौहर ने उसे छोड़ दिया तो पिता ने फिर से अपनी बेटी से हवस पूरी की। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।
Read More: शाही सवारी में शामिल होने महाकाल की नगरी जायेंगे प्रदेश के मुखिया
Father Have Sex with Own Daughter मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली बाइपास निवासी 33 वर्षीय एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पिता पिछले पांच साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। घर में मां की गैर मौजूदगी में अकेला पाकर पिता ने पहली बार दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की थी। उसने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। परिवार की इज्जत को लेकर पीड़िता शांत रही। इसके बाद घर में अकेला पाकर पिता ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।
Read More: देवघर न बन जाए हॉटस्पॉट! मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, सावन में रोजाना आ रहे लाखों लोग
पीड़िता ने बताया कि पिता उसकी मां के साथ भी मारपीट करता था। करीब दो साल पहले उसने एक बदमाश से रुपये लेकर निकाह करवा दिया था। पति को पिछले दिनों पीड़िता के साथ पिता द्वारा दुष्कर्म किए जाने की जानकारी मिली। इस पर उसने पीड़िता को उसके पिता के साथ घर भेज दिया। शनिवार को पीड़िता अपने पिता के घर से मौक देखकर बाहर निकली और ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाने में पिता रहमान खान के खिलाफ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Read More: मुठभेड़ में ढेर हुआ DVCM कमांडर हड़मा मनकू, पांच लाख रुपए का था ईनाम