श्रीनगर : Jammu and Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक गांव में जहरीला भोजन करने से 40 वर्षीय व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी और एक बेटी का इलाज जारी है। इस मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बदहाल गोरला गांव के रहने वाले फजल हुसैन, उनकी पत्नी शमीम अख्तर (38) और उनके चार बच्चों को शनिवार देर रात गंभीर अपच होने के कारण राजौरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Jammu and Kashmir News : उन्होंने बताया कि, हुसैन ने रविवार तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि उनकी पत्नी और बच्चों को विशेष उपचार के लिए जम्मू रेफर किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के अस्पताल में तीन बच्चों ने भी दम तोड़ दिया, जिनक पहचान 15 वर्षीय राबिया कौसर, 12 वर्षीय फरमाना कौसर और 4 वर्षीय रफ्तर अहमद के रूप में हुई है।
अख्तर और उनकी दूसरी बेटी 12 वर्षीय रुक्सार का इलाज जारी है। कोटरंका के अतिरिक्त उपायुक्त दिल मोहम्मद ने कहा कि पुलिस ने उनकी मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
भारत के शहरों में छह वर्ष में पीएम 2.5 प्रदूषण…
54 mins agoममता ने गंगासागर मेले के दौरान किसी भी तरह की…
59 mins ago