FASTag KYC Update: क्या टोल देते समय आप भी FASTag का इस्तेमाल करते हैं..? यदि हां तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की हो सकती है। अगर आपके फास्टैग की KYC अधूरी है तो इसे आज ही करा लें। अगर आपने आज रात 12 बजे से पहले KYC को अपडेट नहीं किया तो आपका फास्टैग ब्लैक लिस्ट यानी बंद कर दिया जाएगा और फिर आपको दोगुना टोल दोना पड़ेगा।
Fastag एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है। इसमें Radio Frequency Identification (RFID) टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से यह टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक टोल पेमेंट कर देता है। बता दें कि ‘वन व्हीकल, वन फास्टैग’ पहल के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। टोल पेमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए समय पर केवाईसी अपडेट के महत्व पर जोर दिया है।
KYC क्यों जरूरी?
दरअसल, कई लोग एक ही कार के लिए कई फास्टैग या फिर कई गाड़ियों के लिए एक ही Fastag का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बेहतर एक्युरेसी और लोगों की इस चालाकी पर लगाम लगाने के लिए One Vehicle, One FASTag पहल की शुरुआत हुई और सभी को अपने लेटेस्ट FASTag का KYC कराने को कहा है। वहीं, डेडलाइन के बाद पुराने फास्टैग को बंद कर दिया जाएगा।
KYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
फास्टैग की केवाईसी करवाना बहुत ही आसान है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
ड्राइविंग लाइसेंस
आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक एड्रेस प्रूफ
एक पासपोर्ट साइज फोटो
ऑनलाइन FASTag KYC Update कैसे करें